हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनिल शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज, पीसीसी चीफ ने दिए संकेत - जनाधार

पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. खुद पीसीसी चीफ ने इसके संकेत दिए हैं. कुलदीप राठौर ने कहा अगर अनिल शर्मा कांग्रेस में अगर शामिल होना चाहते हैं तो कांग्रेस इस पर विचार करेगी.

कुलदीप राठौर

By

Published : Aug 14, 2019, 7:56 PM IST

शिमला: पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद कांग्रेस में अनिल शर्मा की वापसी की चर्चा है. खुद इसके संकेत पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने भी दिए हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा अगर अनिल शर्मा कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा के बेटे और पिता पहले से कांग्रेस में हैं और अनिल शर्मा कांग्रेस में शामिल होते है तो मंडी में पार्टी निश्चित तौर पर मजबूत होगी. पार्टी को अनिल शर्मा के आने से भी फायदा होगा.

राठौर ने कहा कि मंडी सीएम जयराम का गृह जिला है, ऐसे में मंडी में कांग्रेस मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जन तक ले जाएगी. पंडित सुखराम का आज भी मंडी में अपना जनाधार है और पूरे परिवार का कांग्रेस में आने से बीजेपी को नुकसान होगा.

पीसीसी चीफ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय देश और प्रदेश में परिस्थितियां कुछ और थी और अब कुछ और है. आने वाले समय मे मंडी जिला में कांग्रेस मजबूत होगी.

वीडियो.

बता दें लोकसभा चुनाव में अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस के टिकट पर मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में आश्रय शर्मा की करारी हार हुई थी. इसके बाद कैबिनेट मंत्री के पद से अनिल शर्मा को हाथ धोना पड़ा था. अगर अनिल शर्मा कांग्रेस में शामिल होते हैं तो उनको विधायक पद से हाथ धोना पडे़गा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details