हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Aug 13, 2021, 8:18 PM IST

ETV Bharat / city

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर राठौर ने साधा सरकार पर निशाना, बोले: हमारी बातों को नजरअंदाज किया गया

प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर कांग्रेस ने जयराम सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हमने हर लहर में सरकार को चेताया, लेकिन हमारी बातों को नजरअंदाज किया गया.

शिमला
शिमला

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जयरम सरकार पर कोरोना के मामले बढ़ने पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान भी कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया था, लेकिन इससे निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई. यहां तक की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में करीब चार हजार लोगों की कोरोना से जान चली गई. लाखों लोग संक्रमित भी हो गए. मामले कम होने पर सरकार ने सभी बॉर्डर खोल दिए, जबकि उस समय भी कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया था. सरकार की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अब तीसरी लहर भी दस्तक दे रही है, लेकिन यह सरकार गंभीर नहीं है. जिससे हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब सरकार को फिर से बॉर्डर बंद करने पड़ रहे हैं. राठौर ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो इसके लिए जयराम सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी.

वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में जीत का दावा किया और कहा कि जयराम सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. लोग सरकार से नाखुश है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. फिर भी वहां कोई काम चार सालों में नजर नहीं आया. मुख्यमंत्री चार सालों में इन क्षेत्रों की सुध नहीं ले पाए और अब चुनाव नजदीक आते ही घोषणा की जा रही है, लेकिन जनता सब समझती है. कांग्रेस मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ विधानसभा के तीनों उप चुनाव जीतेगी.


ये भी पढ़ें:मानसून सत्र : 46 घंटे 11 मिनट चली सदन की कार्यवाही, कुल 402 तारांकित और 184 अतारांकित प्रश्न लगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details