शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जयरम सरकार पर कोरोना के मामले बढ़ने पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान भी कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया था, लेकिन इससे निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई. यहां तक की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में करीब चार हजार लोगों की कोरोना से जान चली गई. लाखों लोग संक्रमित भी हो गए. मामले कम होने पर सरकार ने सभी बॉर्डर खोल दिए, जबकि उस समय भी कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया था. सरकार की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अब तीसरी लहर भी दस्तक दे रही है, लेकिन यह सरकार गंभीर नहीं है. जिससे हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब सरकार को फिर से बॉर्डर बंद करने पड़ रहे हैं. राठौर ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो इसके लिए जयराम सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी.