हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों व बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के लगाए आरोप - कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर साधा निशाना

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि देश में पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार सत्ता में बैठी है, जिसे देश के लोगों की नहीं चंद पूंजीपतियों की चिंता है.

कुलदीर सिंह राठौर, पीसीसी चीफ
कुलदीर सिंह राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : Apr 10, 2021, 10:49 PM IST

शिमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर किसानों, बागवानों के हितों से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों व बागवानों की आवाज दबाने के लिए उर्वरकों, कीट नाशकों सहित खादों के मूल्यों में बढ़ोतरी एक सोची समझी राजनीतिक साजिश है.

राठौर ने कहा कि किसानों-बागवानों के हितों की सरकार कोई परवाह नहीं कर रही है. अपनी हठधर्मिता के चलते सरकार किसानों की कोई भी आवाज नहीं सुन रही है. नए कृषि कानूनों में किसानों-बागवानों को एक बार फिर से पूंजीपतियों के चंगुल में फंसाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

सरकार पर राठौर का निशाना

कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि देश में पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार सत्ता में बैठी है, जिसे देश के लोगों की नहीं चंद पूंजीपतियों की चिंता है. उर्वरकों में एका एक 700 रुपये की वृद्धि किसानों-बागवानों की आर्थिकी पर सरकार का एक बड़ा प्रहार है. किसानों-बागवानों को पहले ही उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलता, ऊपर से उन्हें उर्वरकों, कीटनाशकों, फफूंद नाशक व अन्य आवश्यक उपकरणों, गत्ते के बक्से आदि महंगी दरों पर मिलने से किसान-बागवान कृषि के प्रति हतोत्साहित हो रहे हैं. जो बहुत ही चिंता का विषय है.

राठौर ने सरकार से मांग की है कि किसानों-बागवानों को उर्वरकों, कीट नाशकों, फफूंदनाशक व इससे जुड़े आवश्यक उपकरण आदि सस्ती दरों में उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने सरकार से सब्सिडी के तहत खरीदे जाने वाले उपकरणों को भी खुले बाजार से खरीद करने की कृषकों को अनुमति देने को कहा है.

आंदोलन की चेतावनी

राठौर ने कहा है कि पहले ही देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. सरकार के इस फैसले से कृषि और बागवानी क्षेत्र में उत्पादन में भारी गिरवाट आएगी. जिसके परिणाम स्वरूप देश में अन्न, सब्जियों, फलों के उत्पादन में भारी कमी होगी. राठौर ने कहा कि समय रहते अगर सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया तो, प्रदेश कांग्रेस किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें:मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details