हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन, PCC चीफ कुलदीप राठौर ने दी बधाई - cds bipin rawat death

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (coonoor helicopter crash) में मृत्य (cds bipin rawat death) हो जाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी.

congress president sonia gandhi on her birthday
सोनिया गांधी का जन्मदिन

By

Published : Dec 9, 2021, 10:01 AM IST

शिमला:कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का आज जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. सोनिया गांधी (congress leader sonia gandhi birthday) का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली में हुआ था. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress state president kuldeep rathore) समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने सोनिया गांधी को उनके 75वें जन्मदिन (sonia gandhi 75th birthday) के मौके पर बधाई दी है.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (kuldeep rathore on sonia gandhi birthday) ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई. हम सभी ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करते हैं और हमें सक्षम नेतृत्व के साथ मार्गदर्शन करते रहें.'' वहीं, हिमाचल कांग्रेस ने भी ट्वीट किया, ''सरल व्यक्तित्व की धनी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (coonoor helicopter crash) में मृत्य (cds bipin rawat death) हो जाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (congress general secretary kc venugopal) ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने नौ दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह के जश्न से पूरी तरह दूर रहें.''

ये भी पढ़ें: कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के कांगड़ा जिले के लांसनायक विवेक कुमार का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details