शिमला:कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress party interim president sonia gandhi) का आज जन्मदिन (congress leader sonia gandhi birthday) है. सोनिया गांधी (congress leader sonia gandhi birthday) का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली में हुआ था. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress state president kuldeep rathore) समेत पार्टी (pcc chief kuldeep rathore wishes sonia gandhi) के कई नेताओं ने सोनिया गांधी को उनके 75वें जन्मदिन (sonia gandhi 75th birthday) के मौके पर बधाई दी है.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (kuldeep rathore on sonia gandhi birthday) ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई. हम सभी ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करते हैं और हमें सक्षम नेतृत्व के साथ मार्गदर्शन करते रहें.'' वहीं, हिमाचल कांग्रेस ने भी ट्वीट किया, ''सरल व्यक्तित्व की धनी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.