हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फर्जी डिग्री पर गरमाई सियासत, PCC चीफ ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निजी विश्वविद्यालयों को मनमर्जी करने की छूट देने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने सरकार से दोनों विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

kuldeep rathore, pcc chief
कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : Feb 22, 2020, 8:53 PM IST

शिमला: प्रदेश के दो निजी विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री का मामला सामने आने पर बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निजी विश्वविद्यालयों को मनमर्जी करने की छूट देने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने सरकार से दोनों विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आने से प्रदेश की छवि खराब हो रही है. सरकार को ऐसे मामलों के सामने आने के तुरंत बाद कार्रवाई करनी चाहिए. कुलदीप राठौर ने प्रदेश में चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों पर पूरी निगरानी रखने की मांग करते हुए कहा कि आज निजी शिक्षण संस्थान पैसा कमाने का एक गोरखधंधा बन गया है

राठौर ने कहा कि दो निजी विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री का मामला सामने आने के बाद लग रहा है कि इस धंधे में प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं. इन दोनों विश्वविद्यालयो की सभी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता भी रद्द की जानी चाहिए ताकि अन्य विश्वविद्यालय इस तरह की हरकत न कर सके.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में नौकरी देने और ट्रांसफर के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटा जा रहा है. सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर CM का बड़ा बयान, बोले: मौजूदा कार्यकाल में ही निर्माण कार्य होगा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details