शिमला: प्रदेश के दो निजी विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्री का मामला सामने आने पर बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निजी विश्वविद्यालयों को मनमर्जी करने की छूट देने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने सरकार से दोनों विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आने से प्रदेश की छवि खराब हो रही है. सरकार को ऐसे मामलों के सामने आने के तुरंत बाद कार्रवाई करनी चाहिए. कुलदीप राठौर ने प्रदेश में चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों पर पूरी निगरानी रखने की मांग करते हुए कहा कि आज निजी शिक्षण संस्थान पैसा कमाने का एक गोरखधंधा बन गया है