शिमलाः प्रदेश में सेब सीजन के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान बागवानी मंत्री को नकारा करार देते हुए राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना काल के इस कठिन समय में मंडियों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडियों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्रदेश के कई क्षेत्रों के सेब स्कैब बीमारी की चपेट में आ गये हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी इस बीमारी ने दस्तक दी है, लेकिन बागवानी मंत्री मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक की भी सुध नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री बागवान नहीं है और न ही विशेषज्ञ हैं, जिसके चलते बागवानों की अनदेखी हो रही है.
वहीं, राठौर ने कहा कि तीन दिन उन्होंने शिमला, कुल्लू जिले की सेब मंडियों का दौरा किया. जहां न तो मंडी में सेनिटाइजर हैं और न ही कोई पूछने वाला है, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा मंडियों में बना हुआ है.