हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोदी सरकार पर राठौर का आरोप, प्रदेश के सेब बागवानों को बर्बाद करने के लिए बनाया बड़ा प्लान

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बागवानों को सरेआम बेवकूफ बना रहे हैं.

कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ, हिमाचल प्रदेश.

By

Published : May 15, 2019, 9:54 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर विदेशों से आने वाले शुल्क को बिल्कुल खत्म करने के आरोप लगाए हैं.

कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ, हिमाचल प्रदेश.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी ने 2014 में भी प्रदेश के बागवानों से आयात शुल्क बढ़ाने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार ने उसे बढ़ाने के बजाय देश से बाहर के व्यापारियों लिए पूरी तरह से बंदरगाह खोल दी. जिससे हिमाचल के सेब पर संकट पैदा हो गया है. जीएसटी लगने से दवाइयां और कार्टन पहले ही मंहगे हो गए हैं. वहीं विदेशों से आने वाले सेब ने हिमाचल के सेब के दाम कम हो गए हैं. प्रदेश के सेब बागवानों को बर्बाद करने के लिए मोदी बड़ा प्लान तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: मनकोटिया का वीरभद्र पर फिर हमला, स्टार कंपेनर की जगह बन गए हैं एंटरटेनर

पीसीसी चीफ ने कहा पीएम मोदी हिमाचल के बागवानों को सरेआम बेवकूफ बना रहे हैं. प्रदेश की आर्थिकी का सबसे बड़ा आधार सेब बागवानी आज बेहद कठिन दौर में गुजर रहा है. दूसरी ओर पीएम मोदी ने दुनिया भर के देशों को सेब आयात की खुली छूट दे दी है. जिससे प्रदेश की 4500 करोड़ की आर्थिकी सेब कारोबार बर्बाद होने की कगार पर है. वहीं अब मोदी इसको लेकर कोई बात करने को तैयार नही हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि पीएम मोदी की बाहरी देशों के सेब कारोबारियों से सांठगांठ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details