हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार के जश्न पर बरसे पीसीसी चीफ, कहा- जनता से किए एक भी वादे नहीं हुए पूरे - जयराम सरकार पर निशाना

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को असफलताओं से भरा बताया है. राठौर ने कहा कि सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए.

pcc chief kuldeep rathore on jairam government
कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : Dec 26, 2019, 7:34 PM IST

शिमला: जहां एक ओर जयराम सरकार अपने दो साल के कार्यकाल पूरे होने पर जश्न की तैयारी में हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को असफलताओं से भरा बताया है.

राजधानी शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार ने इन दो वर्ष में प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया है. सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए. कुलदीप राठौर ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, अफसर पर सीएम की पकड़ नहीं है, जमीनों को कौड़ियों के दामों पर बेचा जा रहा है. आज किसान, बागवान सब परेशान हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब ही नहीं है.

कुलदीप राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. प्रदेश की जनता से किए एक वादे सरकार ने पूरे नहीं किए. प्रदेश सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. हिमाचल की जमीनों को धारा 118 के तहत ढील देकर बेचा रहा है. आज प्रदेश में हर ओर लूट मची हुई है और इसमें सरकार का साथ बाहरी राज्यों के अफसर दे रहे हैं.

वीडियो

वहीं, सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि जनमंच के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को धाम खिलाई जा रही है. सरकार को आम जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. सीएम हेल्पलाइन के नाम पर सरकार वाह वाही लूट रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के नाते प्रदेश सरकार के नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. जनता के लिए अगर सड़क पर भी उतरना परे तो इससे पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार को बताया इवेंट मैनजेमेंट कंपनी, कहा: जनता से मांगें माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details