हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 साल पूरा होने पर जश्न की तैयारी में सरकार, विपक्ष घेरने को तैयार - पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार दो साल का जश्न मनाने जा रही है, जबकि जश्न मनाने लायक कुछ है ही नहीं.

pcc chief kuldeep rathore
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 19, 2019, 7:34 PM IST

शिमला: जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को ऐतिहासिक रिज मैदान पर भव्य आयोजन किया जाएगा. सरकार के जश्न में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. वहीं, सरकार के जश्न से पहले प्रदेश कांग्रेस जयराम सरकार पर हमलावर हो गई है.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार दो साल का जश्न मनाने जा रही है, जबकि जश्न मनाने लायक कुछ है ही नहीं.

राठौर ने कहा कि दो सालों में सरकार केवल अपना विकास ही कर पाई है. जयराम सरकार मंहगाई को ना तो कंट्रोल कर पाई है और ना ही प्रदेश में विकास कर पाई है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी के साथ मंहगाई ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है.

वीडियो

राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ है. इन दो सालों में हिमाचल शिखर की ओर नहीं बल्कि शिखर से नीचे की ओर जा रहा है. राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 26 दिसंबर को जयराम सरकार के नाकामियां और भ्रष्टाचर को उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें:गुडिया मर्डर केस को दबाने का आरोप, एक बार फिर मामले की जांच की उठी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details