हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congress Foundation Day: PCC चीफ कुलदीप राठौर ने कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी - कांग्रेस स्थापना दिवस

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep rathore) ने ट्वीट कर कांग्रेस स्थापना दिवस (rathore on congress foundation day) की शुभकामनाएं दी हैं. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने (rathore on congress foundation day) ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक भारत के कण-कण में बसने वाले इस महान संगठन का हिस्सा बनना गर्व की बात है.

kuldeep rathore on congress foundation day
कांग्रेस स्थापन दिवस पर शिमला में कार्यक्रम

By

Published : Dec 28, 2021, 12:55 PM IST

शिमला: आज कांग्रेस पार्टी अपना 137वां स्थापना (Congress Foundation Day) दिवस मना रही है. पार्टी कार्यकर्ता इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं. कांग्रेस की स्थापना साल 1885 में 28 दिसंबर को की गई थी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर (pcc chief kuldeep rathore) ने ट्वीट कर कांग्रेस स्थापना दिवस (rathore on congress foundation day) की शुभकामनाएं दी हैं.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने (rathore on congress foundation day) ट्वीट किया, ''आप सभी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गौरवशाली, स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. देश की आजादी से लेकर आज तक भारत के कण-कण में बसने वाले इस महान संगठन का हिस्सा बनना गर्व की बात है. कांग्रेस के सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं.''

स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी (sonia gandhi on congress foundation day) ने देश और कार्यकर्ताओं के नाम संदेश भी दिया. सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं और जिनकी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी, अब हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर कहर ढा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details