हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर का सीएम जयराम पर पलटवार, कहा- CM और भाजपा नेताओं को है सद्बुद्धि की जरूरत - जन जागरण अभियान हिमाचल कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री (Kuldeep Rathore on CM Jairam) द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों के ऊपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भगवान से सद्बुद्धि देने की कामना की थी. वहीं, अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार करने हुए कहा कि सद्बुद्धि की जरूरत मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को है.

Kuldeep Rathore press conference
कुलदीप राठौर की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 15, 2022, 6:28 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री (Kuldeep Rathore on CM Jairam) द्वारा किए जा रहे उद्घाटनों के ऊपर अब सियासत गरमाने लगी है. बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आईजीएमसी में न्यू ओपीडी के उद्घाटन पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भगवान से सद्बुद्धि देने की कामना की थी. वहीं, अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore PC Shimla) ने पलटवार करने हुए कहा कि सद्बुद्धि की जरूरत मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा और सरकार कार्यक्रम करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि उद्घाटन ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के न्यू ओपीडी के उद्घाटन के बाद वहां पर डॉक्टर कोरोना संक्रमित (New OPD IGMC inauguration) पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को (Corona cases in Himachal) इस तरह की भीड़ एकत्रित करने से गुरेज करना चाहिए. उन्होंने सरकार से पूछ कि प्रदेश सरकार बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए किस तरह की तैयारियां की गई हैं? क्योंकि दूसरी लहर के दौरान भी प्रदेश में हजारों लोगों की जानें गई थी और लाखों लोग संक्रमित हुए थे. उन्होंने कहा कि उप चुनावों में मिली हार को देखते हुए अब भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता कार्यक्रम कर रहे हैं और यदि प्रदेश में कोरोना फैला, तो उसके लिए भाजपा पूरी तरह जिम्मेदार होगी. राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस में सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. कांग्रेस द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है और आगे कई जिलों में यह अभियान चलाया जाना था. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस अब वर्चुअल माध्यम से ही बैठकों का आयोजन कर रही है.

ये भी पढ़ें:डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी कोरोना संक्रमित, CMO सोलन ने की पुष्टि

ABOUT THE AUTHOR

...view details