हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर की जल शक्ति मंत्री को नसीहत, सीमाएं लांघने की न करें कोशिश, काले कारनामे जल्द करेंगे उजागर - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य सचिव अनिल खांची के साथ किए गये दुर्व्यवहार को लेकर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और मेहनती अधिकारी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता है.

pcc chief kuldeep rathore comment on iph minister mahender singh thakur
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर.

By

Published : Jun 25, 2021, 5:38 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य सचिव के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर निशाना साधा है. उन्होंने जल शक्ति मंत्री को अपनी सीमाएं लांघने का प्रयास ना करने की सलाह दी है. यही नहीं कांग्रेस ने उनके काले कारनामों को उजागर करने की चेतावनी भी दी है.

कुलदीप राठौर ने बागवानी मंत्री की मुख्य सचिव से बदसलूकी पर रोष जताते हुए कहा कि एक ईमानदार और मेहनती अधिकारी के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता. मंत्री द्वारा पहली बार किसी अधिकारी के साथ बदसलूकी नहीं की गई बल्कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी डराते धमकाते रहते हैं.

अधर में लटका है बागवानी का 1136 करोड़ का प्रोजेक्ट

पीसीसी चीफ ने कहा कि महेंद्र सिंह आजकल मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावी दौरे पर हैं और झूठ बोलकर घोषणाएं करने में जुटे हैं. दुर्भाग्य से आज बागवानी विभाग एक ऐसे अकुशल मंत्री को दिया गया है, जिसका बागवानी का शून्य ज्ञान है और उनको कोई अनुभव भी नहीं है. यही वजह है कि बागवानी का 1136 करोड़ का एक प्रोजेक्ट अब तक अधर में लटका है.

वीडियो रिपोर्ट

आईपीएच मिनिस्टर पर चुनाव के लिए पैरा बटोरने का आरोप

राठौर ने आरोप लगाया कि महेंद्र सिंह हमेशा सही चुनाव प्रभावित करने की फिराक में रहते हैं, पर इस बार कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. बागवानी मंत्री ने इस बार कार्टन के मूल्यों को ना बढ़ाने की बात कही थी पर अब उनके मूल्य बढ़ा दिए हैं. वह चुनावों में पार्टी के लिए पैसा बटोरने में लगे हैं, पानी के पाइप हो या कार्टन बॉक्स द्वारा सबसे पार्टी के लिए चंदा बटोरा जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री 69 नेशनल हाइवे पर जारी करे श्वेत पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 69 नेशनल हाइवे की घोषणा की वस्तु स्थिति को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गडकरी ने चुनावों के दौरान झूठ बोल कर लोगों को गुमराह किया. सरकार ने बाद में इन परियोजनाओं से अपना हाथ खींच लिया और उन्हें रद्द कर दिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीते गुरुवार को फिर से 15000 करोड़ की घोषणाएं करके गए हैं, जबकि 69 नेशनल हाईवे की घोषणा को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव से दुर्व्यवहार और कुल्लू की घटना पर गंभीरता से संज्ञान लें CM- विक्रमादित्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details