हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव के बीच दिल्ली रवाना हुए पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर, ये है वजह - 27 अक्टूबर को प्रचार थम जाएगा

उपचुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमवार देर शाम दिल्ली रवाना हुए. 26 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होनी है. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस महासचिव, प्रभारियों की आगामी नवंबर माह से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान, जन जागरण अभियान, ट्रेनिंग प्रोग्राम और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुलाई गई है.

कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Oct 25, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. 27 अक्टूबर को प्रचार थम जाएगा. चुनावों के बीच में ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सोमवार देर शाम दिल्ली रवाना हुए. 26 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होनी है. बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुलाई है.

बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस महासचिव, प्रभारियों की आगामी नवंबर माह से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान, जन जागरण अभियान, ट्रेनिंग प्रोग्राम और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुलाई गई है. दिल्ली में बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर मंगलवार को ही वापस शिमला लौटेंगे और दोबारा चुनाव प्रचार में जुटेंगे.

बता दें कि प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. चारों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतों की गणना होगी. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अविनाश राय खन्ना ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा समर्थन, कौल सिंह पर साधा निशाना

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details