हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने स्थगित किए 3 जिलों के दौरे, स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मांग - कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना दौरा टाला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में फैलते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की एडवाजरी के बाद प्रदेश के 15 से 19 मार्च तक तीन जिलों सोलन, सिरमौर व बिलासपुर का अपना प्रस्तावित दौरा टाल दिया है.

Congress president kuldeep singh rathor
कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने स्थगित किए तीन जिलों के दौरे

By

Published : Mar 13, 2020, 11:22 PM IST

शिमलाःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में फैलते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की एडवाजरी के बाद तीन जिलों सोलन, सिरमौर और बिलासपुर का अपना प्रस्तावित दौरा टाल दिया है.

देश में कोरोना वारयस के संभावित खतरे के दूर होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे की नई तिथियां घोषित की जाएंगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस माह होने वाले अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं.कुलदीप राठौर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में अपने सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

इसी के चलते उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को भी अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है. उन्होंने आग्रह किया है कि प्रदेश में वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह से एहतियात बरती जाए.उन्होंने कहा है कि शिमला और अन्य र्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों को मास्क फ्री में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. प्रदेश इस समय ठंड की चपेट में है. ऐसे में इस वायरस के फैलने का ज्यादा खतरा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी डिग्री मामला: कई राज्यों से जुड़े हैं फर्जी डिग्री के तार, जल्द हो सकते हैं नए खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details