शिमला: पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Chief Justice of Patna High Court Sanjay Karol) आज प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिले. हिमाचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लवनीश कंवर (Bar Association President Lavnish Kanwar) ने न्यायमूर्ति संजय करोल का स्वागत किया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उनके सम्मान में चाय पान का आयोजन भी किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति करोल ने सदस्यों के साथ अपने विचार भी साझा किये.
इस दौरान संजय करोल ने वकालत प्रोफेशन में आने वाले नये सदस्यों को सफलता हासिल करने के टिप्स भी दिए और कहा कि इस प्रोफेशन में सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है. वकीलों को अपने मुवकिल के पक्ष को सही और प्रभावी तरीके से अदालत के समक्ष रखना चाहिए ताकि उनको न्याय मिल सके.
ज्ञात रहे कि न्यायमूर्ति संजय करोल इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) में पहले न्यायाधीश और फिर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर काम कर चुके हैं. इसके बाद अक्टूबर 2018 में त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये. नवम्बर 2019 के बाद जस्टिस करोल पटना हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस कार्यरत हैं.