शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. ऐसे में लोगों में कोरोना का खोफ भी कम होता जा रहा है. वहीं, राजधानी शिमला के आईजीएमसी में भी मरीजों की कतारें फिर बढ़ने लगी हैं. कोरोना वायरस के चलते जहां सिर्फ गम्भीर मरीजों को ही देखा जाता था और अस्पताल में भी कम संख्या में मरीज पहुंच रहे थे. वहीं, अब अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है.
आईजीएमसी में जहां कोरोना काल में एक हजार के लगभग मरीज आते थे. अब वहीं, 1500 से 2000 के लगभग मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में कई जगह कोरोना नियमों का उल्लंघन भी हो रह है. अस्पताल में कई लोग मास्क और समाजिक दूरी के नियम को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं.
स्कैनिंग काउंटर हटाया
वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कोरोना से बचाव का सारा जिम्मा लोगों पर छोड़ दिया है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य गेट पर बनाए गए स्कैनिंग काउंटर को हटा दिया है. अब बिना स्कैनिंग के मरीज और तीमारदार अस्पताल में प्रवेश करते हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. डॉ. राहुल गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और साथ ही पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामले भी सामने आए हैं. इसे देखते हुए लोगों को सरकार की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू: बाहरी राज्यों से हिमाचल नहीं आएगा अंडा-चिकन, पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही नजर