शिमला: दीनदयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में अब ईएनटी के डॉक्टर न होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब दो महीने पहले ईएनटी की डॉक्टर नौकरी छोड़कर चली गई हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि रोज कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें मजबूरन आईजीएमसी अस्पताल जाना पड़ रहा है.
बता दें कि आईजीएमसी अस्पताल शिमला में घंटों लाइन में लगना पड़ता है जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. डीडीयू शिमला जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. डीडीयू अस्पताल में ईएनटी का डॉक्टर न होने से जहां एक ओर मरीज परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन लोगों को भी दिक्कतें आ रही हैं, जिन्होंने नाक, कान का अपना डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट बनवाना है, क्योंकि सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डॉक्टरों की रिपोर्ट लगती है. उसके बाद यह सर्टिफिकेट जारी किया जाता है.