शिमला: आईजीएमसी में उपचाराधीन मानसिक रोगी ने आत्महत्या (Patient commits suicide in IGMC) कर ली है. मामला सुबह 10:30 बजे के करीब पेश आया. मृतक करसोग का रहने वाला था और मानसिक रूप से परेशान था. इसका पिछले काफी समय से राजधानी शिमला के आईजीएमसी में इलाज (suicide case in igmc) चल रहा था.
जानकारी के अनुसार सोमवार को मरीज की पत्नी करसोग से शिमला इलाज के लिए लाई थी. मरीज की हालत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने आईजीएमसी के साइकेट्री वार्ड में दाखिल किया था. इसकी पत्नी भी इसके साथ आईजीएमसी में मौजूद थी. सुबह 10:30 बजे के करीब वह वार्ड से उठकर शौचालय गया. उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार बाहर वार्ड में ही बैठे हुए थे. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो लोगों ने देखा कि शौचालय में कोई फंदे से लटका (suicide case in shimla) हुआ है. फंदे में शव लटका देख आईजीएमसी में हड़कंप मच गया.