शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आईजीएमसी में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. दरअसल 27 साल का युवक मेडिसिन वॉर्ड में 3 दिन से भर्ती था.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वॉर्ड में दाखिल 40 मरीजों को अलग वॉर्ड में आइसोलेट किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर संपर्क में आए लोगों को अलग रखा है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.
आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि शिमला में कोरोना के 211 मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के 58 एक्टिव केस हैं. जिला में 150 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, महमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है.