शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. सीएम जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों को भी दिल्ली बुलाया गया है. राजनीतिक गलियारों में सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाए जाने को लेकर कई चर्चाएं हैं, क्योंकि रविवार को ही सीएम जयराम दिल्ली दौरे से वापस लौटे हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में भाजपा हाईकमान के साथ मंगलवार शाम बैठक होगी. इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, संगठन मंत्री पवन राणा और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी उपचुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कश्यप दिल्ली पहुंच चुके हैं.
देश भर में भाजपा में जारी राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेताओं को तो इससे सीएम को घेरने का मौका मिल गया है. वे यहां तक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाया जा रहा है. सोमवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है.