शिमला: ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला (Auckland House School Shimla) के आठवीं व नवीं कक्षा के छात्रों के दर्जनों अभिभावकों ने परीक्षाओं व अन्य मुद्दों पर छात्र अभिभावक मंच (Student Parent Forum) के बैनर तले स्कूल के बाहर मौन प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात की और वार्षिक परीक्षाओं के संदर्भ में दो घंटे तक बैठक की.
छात्र अभिभावक मंच के संयोजक (Student Parent Forum Coordinator) व ऑकलैंड हाउस स्कूल पीटीए सदस्य (Auckland House School PTA Member) विजेंद्र मेहरा ने बताया कि 14 नवम्बर के बाद आठवीं व नौवीं कक्षा की होने वाली वार्षिक परीक्षाएं अब 25 नवंबर से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 10 दिसम्बर तक चलेंगी. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए हर परीक्षा के मध्य एक दिन की छुट्टी दी जाएगी.
आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए तय पाठयक्रम में कटौती की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब स्कूल में पाठयक्रम का पुनरीक्षण, परिशोधन व रिवीजन करवाया जाएगा. कक्षाओं व परीक्षाओं के दौरान छात्रों की शारीरिक दूरी और स्वास्थ्य सुरक्षा का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि कोई भी छात्र कोरोना से पीड़ित न हो.