शिमला: टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल (Silver Medal in Tokyo Paralympics) विजेता ऊना जिले के एथलीट निषाद कुमार (Athlete Nishad Kumar) ने शिमला में अपने परिजनों और अपने कोच नसीम अहमद के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को हिमाचल का नाम रौशन करने के लिए बधाई दीं और उन्हें सम्मानित किया.
इसके साथ ही सीएम ने आगामी चैम्पियनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार (state government) उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है.
निषाद कुमार ने सीएम जयराम ठाकुर से की भेंट. निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री को पैरालिंपिक और खेल से सम्बन्धित विभिन्न तैयारियों के बारे अवगत करवाया. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj), पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu), खेल एवं युवा सेवाएं सचिव एस.एस. गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
बता दें कि 29 अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया. उन्होंने हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता. निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगाई थी. एक अन्य अमेरिकी रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव पर बोले सीएम जयराम- सरकार ने ईसी को बताई जमीनी हकीकत, अंतिम फैसला आयोग का
ये भी पढ़ें:हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार