हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंकज ललित को सौंपी शिमला जल प्रबंधन निगम की कमान, बोले- पानी के संकट से निजात दिलाने का करेंगे प्रयास - water crisis in shimla

शिमला जल प्रबंधन कंपनी में प्रबंध निदेशक के तौर पर पंकज ललित (Pankaj Lalit Managing Director SJPNL) को तैनात किया है. उन्हें धर्मेंद्र गिल की जगह पर नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा अनिल मेहता ने महाप्रबंधक प्रबंधक का पदभार संभाला है. वहीं, प्रबंध निदेशक पंकज ललित ने पदभार संभालते ही शहर में पानी के संकट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में लोगों को नियमित रूप से पानी देने के निर्देश दिए.

Pankaj Lalit Managing Director SJPNL
शिमला जल प्रबंधन कंपनी में प्रबंध निदेशक पंकज ललित

By

Published : Jun 25, 2022, 5:51 PM IST

शिमला:शिमला शहर में पानी के संकट के बीच जल प्रबंधन निगम में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जल निगम में प्रबंध निदेशक से लेकर कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शिमला जल प्रबंधन कंपनी में प्रबंध निदेशक के तौर पर पंकज ललित (Pankaj Lalit Managing Director SJPNL) को तैनात किया है. उन्हें धर्मेंद्र गिल की जगह पर नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा अनिल मेहता ने महाप्रबंधक प्रबंधक का पदभार संभाला है. वहीं, प्रबंध निदेशक पंकज ललित ने पदभार संभालते ही शहर में पानी के संकट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में लोगों को नियमित रूप से पानी देने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी के वितरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और शहर में जिस तरह से पानी का वितरण हो रहा है इसके बारे में जानकारी ली गई है. इसके अलावा निगम के ( Shimla Jal Prabandhan Nigam) अन्य प्रोजेक्टों को भी गति देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सतलुज से पानी शिमला लाने की परियोजना पर काम शुरू है और यह काम तय समय के भीतर पूरा हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश न होने से जल स्रोतों में पानी का स्तर काफी कम हो गया था लेकिन अब बरसात शुरू होने से पेयजल परियोजनाओं में पानी की कमी दूर हो जाएगी और शहर में भी लोगों को हर रोज पानी देने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें, शिमला शहर में पिछले एक माह से पानी का संकट (water crisis in shimla) गहराया हुआ है और पेयजल स्रोतों में पानी का स्तर गिरने से शहर में जल निगम द्वारा पानी की राशनिंग शुरू की गई है. जल निगम पर पानी के वितरण को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे. इसके अलावा प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र गिल के मंडी कार्यालय में बैठने पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके चलते सरकार ने पंकज ललित को जल निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया है.

ये भी पढ़ें:Shoolini fair solan: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में लगाई गई गोवंश प्रदर्शनी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details