शिमला: सरकारी सिस्टम में भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरे होने के आसार अक्सर कम ही होते हैं. हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार डेढ़ साल से पंचायत सचिव की भर्ती नहीं कर पाई है. दिसंबर 2020 में पंचायत सचिव के 239 पदों के लिए भर्ती का ऐलान हुआ था. पहले ऐसी परीक्षाएं हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से होती थीं.
प्रोसेस को जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा का जिम्मा हिमाचल विश्वविद्यालय को सौंपा लेकिन यह काम अभी भी अधूरा है. यही नहीं परीक्षा शुल्क भी विवादों में रहा. इस परीक्षा के लिए शुल्क 1200 रुपए तय हुआ था. जब अभ्यर्थियों ने दबाव बनाया तो सरकार ने हिमाचल विश्वविद्यालय प्रशासन से शुल्क कम करने को कहा परंतु एचपीयू ने सरकार की यह मांग ठुकरा दी.
हालत यह है कि अब हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतों का गठन हुआ है. ना तो पहले के खाली पंचायत सचिव के पद भरे गए और ना ही नई पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति की राह खुल रही है. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि इस बारे में नए सिरे से हिमाचल विश्वविद्यालय से बात की जाएगी.
हैरानी की बात है कि जयराम सरकार डेढ़ साल से पंचायत सचिव की भर्ती नहीं कर पाई है. दिसंबर 2020 में पंचायत सचिवों के 239 पदों के लिए भर्ती का ऐलान हुआ था. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन हमीरपुर की बजाय भर्ती प्रक्रिया परीक्षा आदि के लिए हिमाचल विश्वविद्यालय को जिम्मा दिया गया. पहले फीस विवाद हुआ और अब 22 अक्टूबर 2021 को परीक्षा होने के बाद भी रिजल्ट नहीं निकला.
हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतें बनने के बाद 400 पंचायत सचिव के पद भरे जाने हैं, लेकिन जब पहले ही भर्ती का कुछ नहीं हुआ तो आगे की प्रक्रिया कैसे शुरू हो. पंचायत सचिव के पद के लिए परीक्षा दे चुके दीपक शर्मा का कहना है कि अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक वे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
एक साल पूर्व जनवरी महीने में 17 तारीख आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. उसके बाद मांग पर यह तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 की गई. उसके बाद अक्तूबर 2021 में परीक्षा हुई. इस दौरान कई बार परीक्षा शुल्क कम करने की मांग होती रही. सरकार ने भी एचपीयू से परीक्षा शुल्क कम करने को कहा लेकिन एचपीयू नहीं माना.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा यानी एचपीएएस का परीक्षा शुल्क केवल 400 रुपए है. सरकारी सिस्टम का हाल यह है कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के आश्वासन के बावजूद 1200 रुपए का भारी भरकम परीक्षा शुल्क नहीं घटाया गया.