हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत प्रतिनिधियों ने DC को सौंपा ज्ञापन, किन्नौर में 8 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग - किन्नौर कोरोना वायरस अपडेट

किन्नौर में बुधवार को पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को एक ज्ञापन सौंप कर प्रवेशद्वार चौरा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की तैनाती के समय को बढा़ने की मांग की है. साथ ही उन्होंने किन्नौर में रात 8 बजे के बाद वाहनों की प्रवेश पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

Memorandum to DC Kinnaur
Memorandum to DC Kinnaur

By

Published : May 27, 2020, 11:48 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के आसपास के पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को कोरोना वायरस के संक्रमण से सम्बंधित ज्ञापन सौपा हैं. इस ज्ञापन में उन्होंने किन्नौर प्रवेशद्वार चौरा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की तैनाती का अतिरिक्त समय के साथ वाहनों की आवाजाही पर रात 8 बजे के बाद रोक लगाए जाने की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालकों को भी क्वारंटाइन करने की मांग की है. इस बारे में कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाल नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से देश व प्रदेश से जिला किन्नौर में लोगों का आना जारी है. उसको देखते हुए अब जिला में भी कोरोना संक्रमण के खतरे के संकेत आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को चौरा चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग को सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक ड्यूटी के लिए रखे जाने की मांग की है. साथ ही बाहरी राज्यों व जिलों से किन्नौर आने वाले वाहनों को भी 8 बजे के बाद किन्नौर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है.

दयाल नेगी ने कहा कि यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि बाहरी राज्यों व जिलों से प्रवेश करने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ वाहनों पर निगरानी रख सके तो जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है.

पंचायत उप्रधान ने कहा कि इसके अलावा बाहरी राज्यों से सब्जी व दूसरे व्यापार से सम्बंधित वाहनों के चालकों को भी क्वारंटाइन किया जाए और इन वाहन चालकों को बाजार में घूमने पर भी प्रतिबंध किया जाना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-रामपुर में 'हरियाली के दुश्मन' सक्रिय, वन माफियाओं के खिलाफ 6 मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details