किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के आसपास के पंचायत के प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को कोरोना वायरस के संक्रमण से सम्बंधित ज्ञापन सौपा हैं. इस ज्ञापन में उन्होंने किन्नौर प्रवेशद्वार चौरा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की तैनाती का अतिरिक्त समय के साथ वाहनों की आवाजाही पर रात 8 बजे के बाद रोक लगाए जाने की मांग की है.
इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालकों को भी क्वारंटाइन करने की मांग की है. इस बारे में कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाल नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से देश व प्रदेश से जिला किन्नौर में लोगों का आना जारी है. उसको देखते हुए अब जिला में भी कोरोना संक्रमण के खतरे के संकेत आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को चौरा चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग को सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक ड्यूटी के लिए रखे जाने की मांग की है. साथ ही बाहरी राज्यों व जिलों से किन्नौर आने वाले वाहनों को भी 8 बजे के बाद किन्नौर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है.