शिमला:राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल से पहले आयोजित होने वाली गतिविधियां शुरू हो गई हैं. 3 जून से राजधानी में कार्निवाल शुरू होगा. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में शिमला के स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण के साथ ही जल सरंक्षण सहित समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने चित्र बनाएं.
कार्निवाल की शुरुआत से पहले जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत दो दिन यानी 27 और 28 मई को चित्रकला प्रतियोगिता रिज मैदान पर होगी. 1 जून को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और 2 जून को फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इन सभी प्रतियोगिताओं में जो भी विजेता होंगें उन्हें पुरस्कार भी कार्निवाल के दौरान दिए जाएंगे.