हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला समर फेस्ट से पहले गतिविधियां शुरू, पेंटिंग कॉम्पिटिशन में बच्चों ने उकेरे चित्र - समर फेस्ट

शिमला के रिज मैदान में समर फेस्टिवल से पहले पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण के साथ ही समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने चित्र बनाए.

पेंटिंग कॉम्पिटिशन में चित्रों में रंग भरते स्कूली बच्चे.

By

Published : May 27, 2019, 10:00 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल से पहले आयोजित होने वाली गतिविधियां शुरू हो गई हैं. 3 जून से राजधानी में कार्निवाल शुरू होगा. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में शिमला के स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पर्यावरण के साथ ही जल सरंक्षण सहित समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने चित्र बनाएं.

वीडियो.

कार्निवाल की शुरुआत से पहले जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत दो दिन यानी 27 और 28 मई को चित्रकला प्रतियोगिता रिज मैदान पर होगी. 1 जून को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और 2 जून को फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इन सभी प्रतियोगिताओं में जो भी विजेता होंगें उन्हें पुरस्कार भी कार्निवाल के दौरान दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंं: शिमला में पर्यटन सीजन पीक पर, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी

आयोजन के बारे में बताते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल 3 से 6 जून तक शिमला में मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल का आगाज करने से पहले कुछ आयोजन करवाएं जा रहे हैं जिसकी शुरुआत सोमवार को चित्रकला प्रतियोगिता से की गई है जो दो दिनों तक चलेगी. इस अंतरविद्यालय प्रतियोगिता में स्कूली बच्चें भाग ले रहे हैं. इसके बाद 29 और 30 मई को फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा और 31मई से 2 जून तक फ्लावर शो होगा. 1 जून को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसके बाद 3 जून से अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आगाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details