शिमला:केएनएच अस्पताल में अब न ताे एडमिट महिलाओं के पास ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर पहुंचाने पड़ेंगे और न ही महिलाओं काे सिलेंडर देरी से मिलने की दिक्कत आएगी. प्रशासन ने यहां पर ऑक्सीजन प्लांट से सभी वार्डाें, लेबर रूम और ओटी काे सीधे ऑक्सीजन प्लांट से जाेड़ दिया है. इससे अब सभी जगहाें पर सीधे प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen plant started in KNH) जा रही है.
प्रशासन ने तकनीशियन काे बुलाकर यह सप्लाई शुरू कर दी है. अब सभी वार्डाें और ओटी में सीधे प्लांट से सप्लाई जा रही है. बता दें कि बीते समय से केएनएच में यही समस्या आ रही थी, क्याेंकि यहां पर ऑपरेशन थियेटर पांचवीं मंजिल पर है. ऐसे में वहां तक सिलेंडर पहुंचाने में दिक्कत आती थी. लेकिन अब ऐसी कोई भी समस्या नहीं आएगी.
इसके अलावा अब नई बिल्डिंग में ही वार्ड शिफ्ट कर दिए गए हैं, जाे दूसरी और तीसरी मंजिल पर हैं और सभी जगहाें पर ऑक्सीजन सप्लाई जोड़ दी गई है, जिससे अब मरीजों को कोई परेशानी नहीं आएगी. बता दें कि केएनएच अस्पताल में महिलाओं के लिए कुल 136 बेड लगाए गए हैं. इन सभी काे ऑक्सीजन सिलेंडर से जाेड़ दिया गया है. इससे पहले पुरानी बिल्डिंग में ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई नहीं थी. मगर नए भवन में सभी बेड के साथ ऑक्सीजन प्लांट दिए गए थे.