शिमला: जिले में डोडरा क्वार के भरोट गांव के समीप नाले में गिरने से करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है. इस हादसे से भेड़ पालक गहरे सदमें में हैं. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. हालांकि इस हादसे की खबर बुधवार की सुबह हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार डोडरा क्वार के भरोट गांव में सड़क बनाने के काम चल रहा है. जिसकी वजह से पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मंगलवार की रात जब भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को लेकर गांव से गुजर रहा था तो रास्ता ना होने कारण भेड़-बकरियां सीधे उतराई में उतरने लगीं, तभी एक के बाद एक नाली में जा गिरी. जिससे उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि 15 से 20 दिन पहले इसी जगह पर हादसा हुआ था. उस समय करीब 50 भेड़-बकरियों की मौत हुई थी. सूचना मिलते ही बुधवार दोपहर बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के कारण पैदल चलने का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे देर रात में भी किसी को आना हो तो उसे काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
वहीं, इस मामले में डीएसपी कमल वर्मा का कहना है कि नाले में गिरने से करीब 200 भेड़-बकरियों की मौत की सूचना उन्हें मिली है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मंडी के विकास को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह बनेंगे सांसद: गोविंद ठाकुर