शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में आर्थो ओपीडी को सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद इसके नए स्थान को तलाशने के लिए मरीजों को कई चक्कर काटने पड़े. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से आर्थो के मरीजों को पहले ही बताया गया था कि विभाग की ओपीडी पुरानी नहीं बल्कि नए स्थान ई-ब्लाक में लगेगी. इसके बावजूद ई-ब्लाक को तलाशने के लिए मरीजों को अस्पताल के दूसरे कोने तक जाना पड़ा. लोगों को (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) इस ब्लॉक का पता नहीं था कि ये कहां पर है, जब लोगों को ब्लॉक मिला तो ब्लॉक के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थी.
आइजीएमसी में रोजाना मरीजों संख्या बढ़ रही है, आर्थो ओपीडी में रोजाना मरीजों की बहुत ज्यादा संख्या रहती है. हर दिन ही लोगों को अपनी बारी का यहां पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. सोमवार को ओपीडी को शिफ्ट किया था, इसलिए लंबी कतारों के साथ ही इसे तलाशने के लिए मरीजों के साथ तीमारदार भी भटकते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हुई जो लोग हड्डी की दर्द से चलने लायक भी नहीं थे, इन्हें ओपीडी को तलाशने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. इनके तीमारदारों ने पहले ओपीडी तलाशी इसके बाद इन्हें लेने के लिए फिर से आपात वार्ड या पर्ची काउंटर के पास लौटे.