हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

JOGINDER NAGAR: मंडी नहीं जाएगा निष्पादन के लिए कचरा, जानिए कहां बनेगा ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट - ग्राम पंचायत चलहारग

नगर परिषद जोगिंदर नगर (Municipal Council Joginder Nagar) को कुछ दिनों बाद कचरा निष्पादन करने के लिए मंडी (mandi ) नहीं भेजना पड़ेगा.ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट(Organic Waste Converter Plant) स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक 60 लाख से ज्यादा लागत कूड़ा निष्पादन संयंत्र बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

Organic Waste Converter Plant
नगर परिषद जोगिंदर नगर

By

Published : Nov 22, 2021, 3:41 PM IST

मंडी: जोगिंदर नगर (Joginder Nagar) शहरी क्षेत्र के कूड़ा निष्पादन की समस्या जल्द हो जाएगी. नगर परिषद ने डंपिंग साइट(Dumping site) मच्छयाल में 60 लाख से ज्यादा की प्रारंभिक अनुमानित लागत से ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट(Organic Waste Converter Plant) स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. सबसे अहम बात यह है कि इस प्लांट को स्थापित करने को प्रदेश के शहरी विकास विभाग ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी .

अब आने वाले समय में शहरी क्षेत्र के कूड़ा निपटान का मामला जल्द हल हो जाएगा. वर्तमान में शहर के कचरे को निष्पादन के लिए नगर परिषद मंडी भेजा (Municipal Council Mandi)जा रहा .जिस पर प्रतिमाह करीब एक लाख रुपए तक का खर्चा हो रहा ,लेकिन अब यहां कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित हो जाने से न केवल पैसा बचेगा ,बल्कि इससे तैयार होने वाली खाद से स्थानीय शहरी इकाई को आमदन का एक नया जरिया भी मिल जाएगा.

ग्राम पंचायत चलहारग अंतर्गत मच्छयाल में डंपिंग साइट का मामला पिछले लंबे समय से न्यायालय में लंबित था, लेकिन मामला हल हो जाने से अब स्थानीय शहरी इकाई का कचरा निष्पादन प्लांट स्थापित करने का मामला साफ हो गया. ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट से प्रतिदिन एक टन कचरा का निपटारा सुनिश्चित होगा. खास बात यह होगी कि प्लांट 24 घंटे में एक टन कूड़े को ऑर्गेनिक खाद में बदल देगा. वर्तमान में शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग डेढ़ टन गीला व सूखा कचरा एकत्रित होता है, जिसे अलग-अलग करने के बाद कूड़ा निष्पादन संयंत्र में इसे आर्गेनिक खाद में बदला जा सकेगा.

मच्छयाल में स्थापित होने जा रहे इस कचरा निष्पादन संयंत्र में अन्य सुविधाएं जुटाने पर भी लगभग 20 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि व्यय की जाएगी. जिसमें स्ट्रीट लाइट्स, पानी का प्रबंध, लेबर शेड इत्यादि का निर्माण कार्य भी शामिल रहेगा. नगर परिषद जोगिंदर नगर के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ( Dr. Vishal Sharma)ने बताया शहरी क्षेत्र के लिए जल्द ही कचरा निष्पादन संयंत्र स्थापित होगा. जिस पर अनुमानित लगभग 60 लाख से ज्यादा रुपए का खर्चा आएगा.इस संयंत्र की स्थापना को लेकर शहरी विकास विकास से अनुमति प्राप्त हो चुकी औ जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. उन्होने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते होने के बाद इसे करीब तीन महीने में स्थापित किया जाएगा..

ये भी पढ़ें:सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details