हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी - Orange alert issued

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued in Himachal)किया है. इस दौरान कांगड़ा ,चंबा ,मंडी ,शिमला और बिलासपुर सहित कई हिस्सों में तेज आंधी चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह ही जमकर बारिश हो रही है.

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update

By

Published : May 23, 2022, 11:25 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued in Himachal)किया है . इस दौरान कांगड़ा ,चंबा ,मंडी ,शिमला और बिलासपुर सहित कई हिस्सों में तेज आंधी चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह ही जमकर बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह ही बारिश का दौर शुरू है.

बारिश से तापमान में गिरावट: सुबह करीब 1 घंटे तक शहर में जमकर बारिश हुई ,जबकि अभी आसमान में बादल छाए हुए है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. मौसम विभाग ने 26 मई तक मौसम खराब बने रहने की बात कही है. बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया.

अंधड़ चलने की आशंका: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से सक्रिय हो गया. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई ,जबकि आज अधिकतर हिस्सों में बारिश होने के साथ ही अंधड़ चलने की आशंका है. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आज के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया और मंगलवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. प्रदेश में 26 मई तक मौसम खराब रहेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details