शिमला: हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप की दिल्ली में हुई मौत की विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. मंगलवार को विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में नियम 67 के तहत इस चर्चा की मांग की. कांग्रेस के मंडी संसदीय क्षेत्र के विधायक जगत नेगी, सुंदर ठाकुर, नंदलाल ने विधानसभा अध्यक्ष से इस पर चर्चा की मांग की. लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई. जिस पर विपक्ष ने सदन में ही काफी देर तक नारेबाजी करता रहा. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए और सदन के बाहर भी नारेबाजी करने लगे.
कांग्रेस विधायक जगत ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा के निधन हुए 4 महीने हो गए हैं. लेकिन, अभी तक इस में कोई भी जांच नहीं की गई. मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र के दौरान इस मामले की जांच करने की बात की गई थी. लेकिन, उसमें अभी तक जांच शुरू ही नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि एक अभिनेता राजन सुशांत की मौत होती है तो सरकार सीबीआई से जांच करवा सकती है. हिमाचल प्रदेश के मंडी के सांसद रामस्वरूप आत्महत्या करते हैं तो उनकी जांच सरकार क्यों नहीं करवाना चाहती. जबकि, रामस्वरूप के बेटे ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. बावजूद इसके सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है.