शिमला: प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन भोजनावकाश के बाद सदन में कोरम पूरा न होने पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया और सदन से बाहर आ गए. विपक्ष ने सत्तापक्ष पर सदन की मर्यादाओं और परंपराओं को आहत करने के आरोप लगाए.
भोजन अवकाश के बाद अधिकतर विधायक सदन की कार्यवाही में मौजूद नहीं थे और अध्यक्ष भी नहीं पहुंचे जिस पर विपक्ष भड़क गया और सदन में नारेबाजी करने लगा. इसके बाद विपक्ष सदन से बाहर आ गया. हालांकि, बाद में कोरम पूरा होने पर विपक्ष के विधायक सदन में लौट गए.
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार सदन की कार्यवाही को लेकर गंभीर नहीं है. सदन में बजट पर महत्वपूर्ण चर्चा चल रही है और सत्तापक्ष सदन से गायब है. सदन में कोरम पूरा न होने पर विपक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और सदन से बाहर आ गए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सदन में कोरम पूरा करना सत्तापक्ष का दायित्व होता है. सत्तापक्ष ने सदन की मर्यादा और नियमो की अहवेलना की है। जिसका विपक्ष विरोध करता है.
वहीं, विपक्ष के सदन से बाहर आने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए छोटी छोटी बातों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष सदन में अपनी भूमिका निभाने में विफल साबित हो रहे हैं. विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में नहीं उठा पा रहा है.
ये भी पढ़ें:चंबा में बेरहम बने मौसम ने तहस नहस किए मकान, लाखों का नुक्सान