हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम पर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप, विपक्ष ने कहा- शब्दों के चयन में गंभीरता बरतें - मुकेश अग्रिहोत्री

मॉनसून सत्र के चौथे दिन वीरवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की है.

Opposition over CM Jairam speaking objectionable words in monsoon session
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Sep 10, 2020, 6:59 PM IST

शिमला: स्थगत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जवाब पर विपक्ष ने वीरवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही हगंमा शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगले जन्म भी विपक्ष थाली बजाते हुए पैदा हो, विपक्ष को बेशर्म कहा गया.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष ने कभी भी वेतन कटौती की बात नहीं की और न ही नाराजगी जताई. केवल विधायक निधि को बहाल करने की मांग की गई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया. जबकि बीजेपी के विधायक भी विधायक निधि को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. विधायक निधि न होने से विधायक अपने क्षेत्र में काम तक नही करवा पा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वेतन कटौती का तो बिल पास हुआ है. उसे कैसे वापस किया जा सकता है. विपक्ष ने कभी वेतन वापस करने की बात नहीं की है. मुख्यमंत्री विधायक निधि के मामले को दबाने के लिए वेतन कटौती की तरफ ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शब्दों के चयन में गंभीरता बरतने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि वो गाली गलौज करेंगे तो बात फिर दूर तलक जाएगी. विपक्ष इस तरह की शब्दावली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details