शिमलाः कोरोना संकट के चलते हिमाचल सरकार ने सस्ते राशन में कटौती कर दी है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष मुखर हो गया है और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस संकट काल में जहां सरकार को हर व्यक्ति की मदद करनी चाहिए थी. वहीं, सरकार कोविड-19 के नाम पर लोगों को जो सस्ते दामों में राशन दिया जा रहा था, उसे खत्म कर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस समय हर व्यक्ति की भोजन की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. बावजूद इसके सरकार द्वारा जो राशन दिया जा रहा था, उसकी सब्सिडी ही खत्म कर दी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के आठ लोगों पर सीधा असर पड़ेगा. कोरोना वायरस के चलते पहले ही लोगों का कामकाज ठप्प हो गया हैं और आय का कोई साधन नहीं रहा है. वहीं अब सरकार ने राशन पर सब्सिडी खत्म कर लोगों की मुशिकलें और बढ़ा दी है.