शिमला: मंगलवार से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है. सोमवार को सत्ता पक्ष पीटरहॉफ में बैठक करेगी, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस होली डे होम में अपनी रणनीति तैयार करेगी.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सोमवार को बजट सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और मंहगाई आसमान छू रही है.