हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सदन में गूंजा अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला उठाया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह (opposition leader on anirudh singh) विधायक हैं और उनके साथ ओल्ड बस स्टैंड में सब इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया है, जिसे किसी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा.

opposition-leader-mukesh-agnihotri-on-misbehavior-with-anirudh-singh
अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार मामला

By

Published : Feb 26, 2022, 1:19 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह (Misbehavior with mla in shimla ) के साथ बीते दिन ओल्ड बस स्टैंड में पुलिस कर्मी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला विधानसभा बजट सत्र (himachal budget session) में भी गूंजा. चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मामला उठाया.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह (opposition leader on anirudh singh) विधायक हैं और उनके साथ ओल्ड बस स्टैंड में सब इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया है, जिसे किसी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा. सब इंस्पेक्टर को कहा भी गया कि वे विधायक हैं, उस पर इंस्पेक्टर जवाब दे रहे कि उन्हें परवाह नहीं चाहे विधायक हों या मुख्यमंत्री. इस तरह का पुलिस का व्यवहार सही नहीं है. शिमला पर्यटक स्थल है, जहां हजारों पर्यटक आते हैं. विभाग को ऐसे अफसरों की ड्यूटी इस तरह की जगहों में नहीं लगाना चाहिए, जिनका व्यवहार ठीक नहीं हो.

अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा वाक्य एक बार सीएम जयराम ठाकुर (opposition leader on cm jairam) के साथ भी हुआ था, जब वह विधायक थे. मुकेश अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग रखी. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार यह मामला रखा और विधानसभा अध्यक्ष से भी मामले पर संज्ञान लेने की मांग रखी गई है.

बता दें, यह घटना 22 फरवरी को ओल्ड बस स्टैंड के पास पेश आई थी. विधायक जब चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी में शिमला आ रहे थे, तो वह स्वयं ही गाड़ी को चला रहे थे. जब उनकी गाड़ी ओल्ड बस स्टैंड के पास पहुंची, तो वहां पर जाम लगा हुआ था. विधायक ने देखा कि एक पुलिस जवान वहां पर बस और अन्य गाड़ियों को हटा रहा था. इस दौरान जब पुलिस जवान गाड़ियों और बसों को हटा रहा था, तो उसका चालाकों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था. विधायक ने शिकायत पत्र में लिखा है पुलिस जवान ने उनकी गाड़ी पर हाथ मारकर उनसे कहा कि वह जल्दी से अपनी गाड़ी वहां से निकालें.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कर्मचारियों के साथ: विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details