शिमला: हिमाचल सरकार दो साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को जनआभार रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी दिग्गज शिरकत करेंगे. वहीं, जयराम सरकार के दो साल के कार्यकाल को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने फ्लॉप करार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को इवेंट मैनजेमेंट कंपनी करार देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश सरकार केंद्रीय नेताओं को खुश करने के लिए हिमाचल का खजाना लुटा रही है. पहले धर्मशाला में मेगा इवेंट करवाया, जहां पीएम मोदी को बुलाया गया और अब दो साल पूरे होने पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार 60 हजार करोड़ के कर्जे में हैं और हर साल एक हजार करोड़ का कर्जा ले रही है. सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली जाते हैं और वहां से खाली हाथ लौट आते हैं. धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के दौरान प्रदेश में 93 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने की बात कही गई थी लेकिन शिमला पहुंचते ही सरकार दस हजार करोड़ पर पहुंच गई है.
मुकेश अग्निहोत्री ने नेशनल हाइवे को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से हिमाचल की जनता से माफी मांगने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने 69 नेशनल हाइवे बनाने की बात कही थी लेकिन प्रदेश की जनता से झूठ बोला गया और एक भी नेशनल हाइवे पर काम शुरू नहीं हुआ है. इसके लिए उन्हें हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मौके पर ऑनलाइन फैसला करता है हिमाचल हाईकोर्ट, 2019 में ये रहे HC के अहम फैसले