हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऑपरेशन के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, KNH प्रशासन हुआ सतर्क - केएनएच अस्पताल की एमएस डॉ. अंबिका चौहान

तीन दिन पहले केएनएच में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट ऑपरेशन के बाद पॉजिटिव आई थी. इमरजेंसी में महिला का ऑपरेशन कर दिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन करने वाले सभी स्टॉफ को क्वारंटाइन करना पड़ा. ऐसे में अब प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है.

Women's operation in KNH will be done after Corona report comes negative
फोटो.

By

Published : Feb 9, 2021, 8:21 PM IST

शिमलाः जिला के केएनएच अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद केएनएच प्रशासन सतर्क हो गया है. अब केएनएच में रूटीन के ऑपरेशन से पहले महिला को ट्राइज वार्ड में एडमिट किया जाएगा. यहां पर महिला की पहले कोरोना जांच की जाएगी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा.

यदि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे अस्पताल में नहीं रखा जाएगा, बल्कि उसे वापस घर भेज दिया जाएगा. दोबारा ऑपरेशन के लिए उसे 14 दिनों के बाद आने के लिए कहा जाएगा.

वीडियो

ऑपरेशन के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव

बता दें कि तीन दिन पहले केएनएच में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट ऑपरेशन के बाद पॉजिटिव आई थी. इमरजेंसी में महिला का ऑपरेशन कर दिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन करने वाले सभी स्टॉफ को क्वारंटाइन करना पड़ा. ऐसे में अब प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है.

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद होगा ऑपरेशन

इस बारे में केएनएच अस्पताल की एमएस डॉ. अंबिका चौहान ने कहा कि केएनएच में अब जिस भी महिला को ऑपरेशन की डेट पहले दी गई है. उसे ऑपरेशन से पहले ट्राइज वार्ड में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक महिला की कोरोना रिपोर्ट नहीं आती, तब तक महिला को वहीं, रखा जाएगा. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन होगा.

ये भी पढ़ेंः विधायक प्राथिमिकता बैठक में बोले सीएम, कहा: विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लें अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details