शिमलाःराजधानी शिमला में 2 करोड़ से नए पार्क के साथ ओपन ईयर जिम बनाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में दस वार्डों में नए पार्क और 19 वार्डों में ओपन जिम बनाने को मंजूरी मिल गई है. नगर निगम को स्मार्ट सिटी प्रबधन ने पार्क और ओपन जिम के लिए जगह का चयन करने को कहा था.
वहीं, निगम की ओर से सभी पार्षदों को इसके लिए निर्देश दिए गए थे और वार्डों में पार्क ओपन जिम बनाने को लेकर नगर निगम की ओर से प्रस्ताव बनाकर स्मार्ट सिटी प्रबधंन को सौंप दिया था. साथ ही अब स्मार्ट सिटी की ओर से इसके निर्माण की मंजूरी दे दी गई है और इसके लिए 2.09 करोड़ का बजट का प्रावधान भी किया है. इन पार्कों और ओपन जिम का निर्माण नगर निगम ही करवाएगा. पार्क और ओपन जिम में वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी.
19 वार्डों में ओपन जिम बनाने की पर मंजूरी
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक नितिन गर्ग ने कहा कि नगर निगम से शहर में पार्क और ओपन जिम बनाने के लिए प्रपोजल मांगा गया था. शहर के दस वार्डों में पार्क बनाने के साथ ही 19 वार्डों में ओपन जिम बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है और इस पर 2.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन पार्कों पर ओपन जिम का कार्य निगम की ओर से ही किया जाएगा.