हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल की OPD का बदला समय, अब दो शिफ्टों में देखे जाएंगे मरीज

रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है. दूर दराज इलाकों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज अब सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक उपचार करा सकते हैं. अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर दो शिफ्ट में मरीजों को देखेंगे.

OPD timing change in  Rampur Ayurvedic Hospital
आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा

By

Published : Jun 13, 2020, 10:00 PM IST

रामपुरः आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर उपमंडल में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. आयुर्वेदिक प्रशासन रामपुर ने ओपीडी को अब सुबह के आठ बजे से शाम आठ बजे तक खोलने का निर्णय लिया है.

जानकारी देते हुए रामपुर मंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यहां पर अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से सुबह के समय ही ओपीडी के बाहर पहुंच जाते हैं. जिन्हें दस बजे तक ओपीडी को खुलने का इंतजार करना पड़ता था. इन लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

वीडियो.

ओपीडी में दो शिफ्ट में देखे जाएंगे मरीज

डॉ. दिनेश शर्मा बताया कि पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे से दो बजे तक रहेगी. इसके बाद दूसरी शिफ्ट दो बजे से रात आठ बजे तक रहेगी. उन्होंने ने बताया कि पहले सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही मरीज यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए आते थे, लेकिन अब सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मरीज अपना इलाज करवाने के लिए यहां पर आ सकते हैं. अस्पताल के डॉक्टर्स मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं.

बता दें कि यह रामपुर में हिमाचल प्रदेश का दूसरा बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल हैं. यहां पर हर दिन सैंकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. आयुर्वेदिक अस्पताल पंचकर्म भी शुरू हो चुका था, लेकिन कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण अभी बंद कर दिया गया है. हालात समान्य होते ही इसे फिर से सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details