हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला के DDU अस्पताल में ओपीडी शुरू, पहले दिन 114 मरीजों की हुई जांच

By

Published : Jan 23, 2021, 12:26 PM IST

डीडीयू अस्पताल में ओपीडी खुलने से लोगों को राहत मिली है. अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से जहां आईजीएमसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी, वहीं आसपास के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए काफी परेशानी आ रही थी. छोटी से छोटी बीमारी के लिए या तो आईजीएमसी जाना पड़ रहा था या फिर निजी क्लीनिक .

OPD started in DDU hospital in shimla
DDU अस्पताल

शिमलाः जिला के डीडीयू अस्पताल में आम लोगों के लिए ओपीडी शुरू हो गई है. अब डीडीयू अस्पताल को कोविड फ्री अस्पताल बन गया है. शुक्रवार को डीडीयू अस्पताल में 114 ओपीडी हुई. अस्पताल में सुबह से ही मरीजों ने आना शुरू कर दिया था.

अस्पताल में एक कर्मचारी की ड्यूटी थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइजर के लिए लगाई गई थी. कर्मचारी की ओर से यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मरीजों को पर्ची काउंटर पर भेजा जा रहा था.

अस्पताल में ओपीडी शुरू

अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से जहां आईजीएमसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी, वहीं आसपास के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए काफी परेशानी आ रही थी. छोटी से छोटी बीमारी के लिए या तो आईजीएमसी जाना पड़ रहा था या फिर निजी क्लीनिक .

वीडियो रिपोर्ट.

114 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

एमएस डीडीयू रमेश चौहान ने बताया कि कोरोना की वजह से 24 मार्च 2020 से सभी ओपीडी बंद थी, लेकिन अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. शुक्रवार को यहां 114 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच हुई. अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

डीडीयू अस्पताल में ओपीडी खुलने से राहत

शुक्रवार को मेडिसिन वार्ड की सबसे ज्यादा ओपीडी हुई. मेडिसिन वार्ड में 32 ओपीडी हुई. ऑर्थो में 28, गायनी मे 2, डेंटल में 2, ईएनटी में 8, सर्जिकल में 9, इमरजेंसी के 2 और जनरल ओपीडी 19 रही. डीडीयू अस्पताल खुलने से शिमला के लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि यहां पर जिलाभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. कोरोना काल से पहले यहां पर रोजाना 1000 से ज्यादा ओपीडी होती थी. मेडिसिन, गायनी, ऑर्थो और पेडियाट्रिक्स में यहां पर काफी भीड़ होती थी.

ये भी पढ़ेंःजिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details