शिमलाः डीडीयू अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बंद होने के बाद ओपीडी शुरू कर दी गई है. ओपीडी में मरीजों का चेकअप करने के साथ साथ ऑपरेशन थियेटर में मरीजों की सर्जरी भी की जा रही है. अस्पताल में ऑर्थो और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिए गए हैं. ऑपरेशन थियेटर को सेनिटाइज किया गया है.
25 के करीब हुई सर्जरी
वहीं, जानकारी देते हुए एमएस डॉ. रमेश चौहान का कहा कि अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. यहां पर ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी गयी है, जिसकी वजह से सारी सर्जरी भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 25 के करीब सर्जरी कर दी गयी हैं.
कोविड टेस्ट के बाद होगी सर्जरी
उन्होंने कहा कि आज गॉलब्लेडर की दो सर्जरी की जा रही हैं. हर रोज विभिन्न डिपार्टमेंट में सर्जरी की जा रही है. बिना कोविड टेस्ट के कोई सर्जरी नहीं की जा रही है. बता दें कि डीडीयू अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में बदला गया था. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था. हिमाचल में कोरोना केस कम होने के बाद करीब एक साल बाद अब एक बार फिर से यहां ओपीडी शुरू हो गई है.