शिमला : कोरोना को लेकर देश भर में लॉक डाउन किया गया है और सोमवार से कई हिस्सों में दुकानें खोलने की छूट दी गई है, लेकिन राजधानी शिमला में कोई छूट नहीं मिलेगी. शिमला शहर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेगी.
राजधानी में नहीं मिलेगी कर्फ्यू छूट, केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी - shimla lockdown news
सोमवार से कई हिस्सों में दुकानें खोलने की छूट दी गई है,लेकिन राजधानी शिमला में कोई छूट नहीं मिलेगी. शिमला शहर में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेगी.
कर्फ्यू में छूट का समय अब चार घण्टे किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. लेकिन राजधानी में दुकानें खोलने के लिए कोई छूट नही मिलेगी. हालांकि दुकानदारों को केंद्र के छूट देने के बाद सोमवार से दुकानें खुलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्र में केवल जरूरी वस्तुओं की ही दुकानें खुली रहेगी.
जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा कर्फ्यू में जहां तीन घण्टे की छूट दी जा रही थी, उसका समय चार घण्टे कर दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 6 बजे से 8 बजे तक का समय दिया गया है, लेकिन इस दौरान लोग गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के दौरान दुकानें खोलने की छूट दी है, लेकिन प्रदेश में कर्फ्यू के चलते शहरी क्षेत्रों में किसी भी तरह की छूट सरकार ने नहीं दी है. पहले की तरह ही बाजार बंद रहेंगे.