शिमलाः कोरोना वायरस ने जीवन के हर क्षेत्र पर अपना असर दिखाया है. इस महामारी का प्रभाव आमजन सहित मरीजों पर भी पड़ा है. खासकर आंखों की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को इस संकटकाल में परेशानी उठानी पड़ रही है. कोरोना संकट के कारण आईजीएमसी में आंखों की सर्जरी में 50 फीसदी गिरावट आई है.
इतना ही नहीं 10 महीनों में आईजीएमसी में अब तक 6 आई ट्रांसप्लांट ही हुईं हैं, जबकि प्रतिवर्ष यह आंकड़ा 40 के करीब रहता था. इस बारे में आईजीएमसी में आई विभाग के एचओडी डॉ. रामलाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना ने जहां देश भर में संकट पैदा किया हैं वहीं, आई विभाग भी इसेसे अछूता नहीं रहा है.
डॉ. रामलाल शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आई प्रत्यारोपण या आई ट्रांसप्लांट की बात की जाय तो प्रतिवर्ष इस समय तक 40 के लगभग आई ट्रांसप्लांट कर दिया जाते थे जबकि अभी तक 10 महीने हो गए है और कुल 6 ही आई ट्रांसप्लांट की सर्जरी की गई है. उन्होंने बताया कि इससे आम सर्जरी भी प्रभावित हुई है.
आंखों के डोनेशन में भी 80 फीसदी गिरावट