हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRD से देशभर के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, आवेदन के लिए इस तारीख तक फिर खुला नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल - विद्यार्थियों के लिए राहत

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करवाने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब छात्र 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

scholarship date extend

By

Published : Oct 25, 2019, 7:32 AM IST

शिमलाः प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब छात्र 31 दिसंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. आवेदन की तारीख आगे बढ़ने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को एक बार फिर से आवेदनों के लिए खोल दिया है. इस बार आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी छात्रों के आवेदनों की वेरिफिकेशन करने के लिए 15 जनवरी 2020 तक का समय दे दिया गया है.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई थी. इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था. पोर्टल बंद होने के चलते प्रदेश के साढ़े आठ हजार स्कूल ऐसे रह गए थे जिन्होंने पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों का पंजीकरण ही नहीं किया था.

छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट को देखते हुए प्रदेश शिक्षक संघ ने भी इस मामले को प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के सामने उठाया था. सरकार से इस मामले को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के समक्ष रखने और पोर्टल को दोबारा से आवेदनों के लिए खोलने की मांग की थी.

अब मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से देश सहित प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत दी गई है. अब एक बार फिर छात्र छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर अपना पंजीकरण पोर्टल पर करवा सकते हैं.

वीडियो.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. इस पोर्टल पर छात्रों को अपना पंजीकरण करने के बाद ही शिक्षण संस्थान छात्रों के आवेदनों की वेरिफिकेशन करेंगे. वेरीफिकेशन से चेक किया जाएगा कि छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र है या नहीं. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद है छात्रों को छात्रवृत्ति मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें- हार पर बोले PCC चीफ राठौर, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर BJP ने जीता चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details