हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बैंक लोन में धोखाधड़ी, ठग ने व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लिए 43 लाख - Bank Loan Fraud Case

न्यू शिमला निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके लोन लेने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरा मामला...

cyber fraud in shimla
शिमला में साइबर फ्रॉड

By

Published : Aug 28, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 8:43 PM IST

शिमला: न्यू शिमला निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके लोन लेने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना न्यू शिमला में दर्ज शिकायत में मोहित गुप्ता ने कहा है कि उसने वोल्वो बस खरीदने के लिए शिमला ग्रामीण बैंक खलीणी से संपर्क किया. बैंक ने पात्रता का पता लगाने के लिए उसके क्रैडिट स्कोर रेटिंग की जांच की, जिसमें पाया गया कि उसके खाते से पहले ही 2 लोन चले हुए हैं.

एक लोन खाता जिसका अकाउंट नंबर 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और एक अन्य खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक वाहन लोन लिया गया है. लोन किसने अप्लाई किया, इस बारे में बैंक को भी जानकारी दी है. लोन में उक्त शिकायतकर्ता का नाम लिखा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि शिमला में इससे पहले भी एक प्राइवेट बैंक में ऐसी ही धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है.

वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR नंबर 52/2022, IPC की धारा 420,465,467,468,471,409,120 (बी) न्यू शिमला में मामला दर्ज (Bank Loan Fraud Case) कर लिया है. इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल संजीव कर रहे हैं. अब पुलिस इस मामले में बैंक के अधिकारी से पूछताछ करेगी. इससे पहले भी शिमला के एक प्राइवेट बैंक में इस तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है.

सावधानी ही है बचाव का तरीका: सावधानी से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी निजी जानकारियां साझा न करें. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें. सबसे ज्यादा अपराध इसी वजह से होते हैं. इसके साथ ही यह ध्यान रखें कि ऑनलाइन खरीददारी अच्छे प्लेटफॉर्म से ही करें. अज्ञात नंबर से भेजे गए वेब लिंक पर क्लिक करने से बचें. पैसे ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न एप के लालच में न पड़ें. अन्यथा आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

ठगी हो तो क्या करें ?:अगर कभी भी आपके साथ साइबर ठगी हो तो जल्द से जल्द इसकी जानकारी अपने नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करें. वरना ठगी की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. साइबर ठगी होने पर NCRB के पोर्टल से लेकर अपने राज्य की साइबर सेल या साइबर पुलिस की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर और मेल करके भी इसकी शिकायत की जा सकती है. ठगी होने पर तुरंत अपने बैंक खाते को बंद करवाएं. अगर आप पुलिस में शिकायत करते हैं तो पुलिस भी बैंक को बोलकर आपके खाते को फ्रीज करवाती है ताकि ठग उस खाते से और पैसा न निकाल पाएं.

शिकायत के लिए इस नंबर पर कॉल करें: डायल 112 पर संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करें. राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें / 155260 पर कॉल करें. Email address...cybercrcell-hp@nic.in.

ये भी पढ़ें:Online Fraud in Hamirpur: स्वास्थ्य अधिकारी बनकर दो गर्भवती महिलाओं से ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से उड़ाए 32 हजार

Last Updated : Aug 28, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details