हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, पुलिस कर रही मामले की जांच

राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शातिर दो बदमाशों ने फ्यूचर कल्ब में रुपया फंसने का लालच देकर करीब 40 हजार रुपया ठग लिया. पीडि़त ने बालुगंज थाने में इसको लेकर शिकायत की है.

शिमला
शिमला

By

Published : Oct 5, 2021, 8:30 PM IST

शिमला: राजधानी में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में बालुगंज थाने के तहत एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति से फ्यूचर कल्ब में पैसा फंसने का लालच देकर 40 हजार के करीब रुपए ठगे गए. टुुटू मज्याठ के रहने वाले गुरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उसे एक मोबाइल नबंर से फोन आया. उसने बताया कि वह हरीष राणा बात रहा है. उसने उसने कहा कि आपके 1 लाख 50 हजार रुपए फ्यूचर कल्ब में फंस गए और यह पैसा अब बढ़कर 2 लाख 90 हजार 315 मिलेंगे, लेकिन शर्त यह है कि अगर यह रुपया चाहिए तो 5500 रुपए जमा कराने होंगे. ऐसे में गुरदीप सिंह लालच में आ गया और यह रुपए जमा करा दिए.

कुछ समय बाद एक नबंर से और फोन आया कि वह एसबीआई बैंक से मैनेजर बोल रहा है. उसने कहा कि जो रुपए आप लेना चाह रहे, उसमें जीएसटी भी लगेगा. इसके लिए अब आपको 34 हजार 838 रुपया देना होगा. गुरदीप ने यह पैसे भी उनके अकाउंट में जमा करा दिया. बाद में जब दोनों शातिरों के फोन बंद आए तो तभी गुरदीप के होश उड़ गए. पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यदि लोगों को इस तरह के फोन आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details