हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

9वीं से 12वीं कक्षा के फर्स्ट टर्म एग्जाम संपन्न, 85 फीसदी स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन दी परीक्षाएं

By

Published : Sep 18, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:32 PM IST

प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के फर्स्ट टर्म एग्जाम लिए जा चुके हैं. इसमें 85 फीसदी स्टूडेंट्स ने स्मार्टफोन के माध्यम से एग्जाम दिए हैं, जबकि अन्य 15 फीसदी स्टूडेंट्स को शिक्षकों ने उनके घर द्वार जाकर प्रश्न पत्र मुहैया करवाए हैं. उसके बाद छात्रों ने घर पर रहकर ही इन परीक्षाओं में भाग लिया है.

online exam in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग

शिमलाःहिमाचल में शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई गई हैं. इन परीक्षाओं में ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया हैं. विभाग की ओर से सफल तरीके से इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया.

वहीं, बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन करवाई गई इन परीक्षाओं में 85 फीसदी स्टूडेंट्स ने स्मार्टफोन के माध्यम से परीक्षाएं दी हैं, जबकि अन्य 15 फीसदी स्टूडेंट्स को शिक्षकों ने उनके घर द्वार जाकर प्रश्न पत्र मुहैया करवाए हैं. उसके बाद छात्रों ने घर पर रहकर ही इन परीक्षाओं में भाग लिया है.

वीडियो.

कोविड-19 के संकट के बीच में प्रदेश के स्कूल बंद हैं. शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को 'हर घर पाठशाला कार्यक्रम' के माध्यम से घर बैठे ही शिक्षा दी जा रही है. इसके बाद यह दूसरा प्रयोग शिक्षा विभाग की ओर से स्टूडेंट्स की ऑनलाइन परीक्षाएं करवा कर किया गया. विभाग ने प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुए यह पहले ही तय किया था कि स्टूडेंट्स को ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ ही ऑफलाइन माध्यम से भी यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाओं को दिया है, उन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिक्षकों को भेजा है जबकि अन्य छात्रों ने अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की हार्डकॉपी शिक्षकों को भेजी है. छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया को अब 26 सितंबर तक पूरा किया जाएगा जिसके बाद छात्रों का परिणाम उन्हें बताया जाएगा.

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि हर घर पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की असेसमेंट के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई गई. इन परीक्षाओं में 85 फीसदी के करीब स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी परीक्षाएं दी जबकि 15 फीसदी स्टूडेंट्स ने ऑफलाइन माध्यम से यह परीक्षाएं दी हैं. अब स्टूडेंट्स की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र को विपक्ष ने बताया ऐतिहासिक, बोलेः जवाब देने से भागती नजर आई सरकार

ये भी पढ़ें-हिमाचल को ड्रग का गढ़ कहने पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को धर्मशाला के वकील ने भेजा लीगल नोटिस

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details