हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में महंगाई की मार! सब्जी मंडी में प्याज के दाम 80 पार - प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे

पहाड़ों की रानी में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि बाहरी राज्यों से प्याज की सप्लाई कम होने और स्थानीय प्याज मार्केट में प्याज के ना होने से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है.

Onion price soaring in Shimla

By

Published : Nov 25, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 12:36 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. सब्जी मंडी में प्याज के दाम 80 रुपये हो गया है. वहीं, आसपास के उपनगरों में दाम 90 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं.

बता दें कि बाहरी राज्यों से प्याज की सप्लाई कम होना और स्थानीय प्याज मार्केट में प्याज का ना होना दामों में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है. प्याज के दामों में आई अचानक बढ़ोतरी के कारण लोगों ने रसोई में प्याज का प्रयोग कम कर दिया है जिससे प्याज खरीद भी कम हो गई है. स्थानीय दुकानदार भी थोक व्यापारियों से प्याज कम खरीद रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय दुकादारों के अनुसार महाराष्ट्र से प्याज की सप्लाई कम हो गई है. हिमाचल प्रदेश में हरियाणा और राजस्थान से ही प्याज की सप्लाई आ रही है. स्थानीय प्याज अभी तक तैयार नहीं हो पाया है. दुकानदारों के अनुसार शादी का सीजन होने का कारण प्याज की मांग भी बढ़ गई है. इन सभी कारणों की वजह से ही प्याज की दाम में बढ़ोतरी मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हवाई सेवा के सहारे अब लाहौल की जनता, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

Last Updated : Nov 25, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details